STORYMIRROR

SUNIL JI GARG

Comedy Drama Romance

4  

SUNIL JI GARG

Comedy Drama Romance

प्यार से मनाई शादी की सालगिरह

प्यार से मनाई शादी की सालगिरह

1 min
351

शादी की सालगिरह

यानी झेलने का सबूत

दिल से आये आवाज

हर बात कबूल है कबूल


आदत पड़ते पड़ते

पड़ ही जाती है जी

निर्देशक वही होता है

रोज़ कहता जो सुनो जी


इस सुनने सुनाने में

वक़्त ठीक कट जाता है

वैसे सफल शादी का रास्ता

पेट से ही होकर जाता है


रसोई थोड़ा साथ बना लो

मंत्र सफलता का सरल है

मोबाइल पर फोटो ले लो

इस बात में भी बल है


अमेज़न, मीशो आजकल

नई आ गयी है मजबूरी

सेल के दिनों में तो काफी

सम्हल कर रहना जरूरी


हम तो लकी हैं भाई

दुआ है आप सब की

विवाह के मामले में

किस्मत रही गज़ब की


जो सबने डराया था

ज़्यादा न हमने झेला

बच्चे से बने रहे दोनों

हँस कर खेल ये खेला


छोटों को भरपूर स्नेह

और बड़ों को राम राम

बधाइयों का धन्यवाद

सबको हमारा सलाम



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy