चेतो पप्पू
चेतो पप्पू

1 min

371
टीना मीना मछली दो
कहतीं हमको जीने दो
मोनू मेढक खाँस के कहता
गन्दा पानी पीना पड़ता
बैठा वो घमरू घरियाल
सूख गयी है उसकी खाल
दुखी सभी थे, खुश थे मच्छर
मन्नू झन्नू झमक झमककर
बंद कान कर पप्पू राजा
आईपौड पर सुनते बाजा
कोई कुछ करे "हमें का हानि"
सबसे बड़ी है यही शैतानी
इसी वजह से बढ़े प्रदूषण
व्यर्थ विकास पर देते भाषण
हवा बंद है, ख़त्म है पानी, सुनते रहना बाजा
सुर फिर कल अलग बजेंगे. जो आज न चेते राजा।