STORYMIRROR

SUNIL JI GARG

Children Stories Inspirational

4  

SUNIL JI GARG

Children Stories Inspirational

चेतो पप्पू

चेतो पप्पू

1 min
371


टीना मीना मछली दो 

कहतीं हमको जीने दो 


मोनू मेढक खाँस के कहता 

गन्दा पानी पीना पड़ता


बैठा वो घमरू घरियाल

सूख गयी है उसकी खाल 


दुखी सभी थे, खुश थे मच्छर

मन्नू झन्नू झमक झमककर


बंद कान कर पप्पू राजा 

आईपौड पर सुनते बाजा 


कोई कुछ करे "हमें का हानि"

सबसे बड़ी है यही शैतानी 

 

इसी वजह से बढ़े प्रदूषण 

व्यर्थ विकास पर देते भाषण


हवा बंद है, ख़त्म है पानी, सुनते रहना बाजा

सुर फिर कल अलग बजेंगे. जो आज न चेते राजा।



Rate this content
Log in