STORYMIRROR

Mani Loke

Comedy Drama

4  

Mani Loke

Comedy Drama

modern भजन

modern भजन

1 min
349


अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम। 


कौन कहता है, हमको जीना आता नहीं।

सोशल मीडिया से हमको छुटकारा नहीं।

खाने का स्वाद हो ना हो,

पर करना, हमें है दिखावा सही ,

फोटो उसका खींचकर अपलोड करो तो सही।।

दोस्तों से लाइक्स बटोरो कई।

फेसबुक पर लाइक्स का ना हो जो चलन ,

हम सजने संवरने में ना होते मगन।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम।


अम्मा अब्बा का करो या ना करो तुम कदर, 

पेरेंट्स के वीडियो पर दुख जताते सही।

दोस्त बैठा है बगल में, रिश्ते-नाते भी यहीं , 

पर व्हाट्सएप में ही उनके स्टेटस को पढ़ते सभी।

ही हेलो का है दौर, फिर स्माइली भी है। 

जो बिना बोले, हमारे भाव, जता देती वह है। 

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।


सारे संसार का हाल एक फ़ोन पर है,

देखो सारा विश्व यह वासुदेव कुटुंब ही तो है।

देश परदेश की जो भी खबरें ये हैं।

वायरल होती देखो सबके फ़ोन पर ही तो हैं।

संगी साथी यही आज के दौर का,

सबको मिलाये यही ,पर दूरी बढ़ाता तो है।

आज कृष्णा भी देखो कहीं ना कहीं,

बांसुरी छोड़ मोबाइल पर अप्डेट्स पाता होगा सही।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy