STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Classics Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Classics Inspirational

आजकल डर का माहौल कुछ ज्यादा है

आजकल डर का माहौल कुछ ज्यादा है

1 min
305

आजकल डर का माहौल कुछ ज्यादा है 

कौन जाने किस किस का क्या इरादा है 

आजकल डर का माहौल कुछ ज्यादा है 


जिन्हें बॉलीवुड में नशा ड्रग्स नहीं दिखता

उन्हें थाली में छेद दिखाई पड़ जाता है

कुंवारी बेटियों के मां बनने पर आपत्ति नहीं

पर सनातनी संस्कृति पर पारा चढ जाता है


बॉलीवुड में "कास्टिंग काउच" राज करते हैं

मगर एक भी " नारीवादी " ने मुंह खोला ? 

जहां एक नारी को "हरामखोर" कहा गया

वहां किसी स्वरा , सोनम का खून खौला ? 


जब "उड़ता पंजाब" फिल्म बनाई जा रही थी

तब तो "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता" जाग गई

अब बॉलीवुड "ड्रगवुड" में बदल गया है तो 

सब बड़बोलों की जुबान खामोश क्यों हो गई 


गंदगी जिसे पानी के नीचे जबरन धकेला था 

अब ऊपर आकर साफ साफ दिखने लगी है 

इनके नायकत्व का नकाब उतर चुका है और

भयानक चेहरों से अब दुर्गंध फैलने लगी है 


चड्डा की चड्डी उतरी तैमूर की अम्मी बेपटरी

"किंग" बेरोजगार "दबंग" की दबंगई गई

ब्रह्मास्त्र ने "करन" का "जौहर" कर दिया

"मिशन कश्मीर" से इन सबकी वाट लग गई


कार्टून शेयर कर पिटोगे ये पक्का वादा है

आजकल डर का माहौल कुछ ज्यादा है 

आजकल डर का माहौल कुछ ज्यादा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy