STORYMIRROR

SUNIL JI GARG

Comedy

4  

SUNIL JI GARG

Comedy

कविता मशीन का रहस्य

कविता मशीन का रहस्य

1 min
253

कैसे लिखते हो इतनी सारी कविताऐं

क्या रहस्य है, पूछा मेरे यार ने एक दिन

मैंने कहा, एक चिराग मिला था मुझे

कविता लिखने वाला उसमें निकला जिन


उसमें निकला जिन, बोला आज्ञा दो आका

मैंने कहा स्टोरी मिरर पर कविता लिखो ढेर

उसको काम पर लगाया, पर वो था अजीब

मुझसे कहने लगा, तुम ही लिखो करो ना देर 


कविता तो लिख डालीं, पर एक है दिक्कत

एडिटर लोग नहीं समझ पाते, दिल का रहस्य

कोई नंबर दे अपुन को, अच्छा न लगा कभी

ओरिजनल बस लिखना है, करे न कोई भाष्य


ठीक है भाई, एक सिस्टम है, बना है कुछ

सुधार होगा इसमें, जब भाव पहुंचेंगे कई

हम लोग हैं बनाने वाले, क्यों बिगाड़ें सब

लिखते हैं दिल खोल, इसी में है जीत भई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy