STORYMIRROR

SUNIL JI GARG

Comedy Drama Inspirational

4  

SUNIL JI GARG

Comedy Drama Inspirational

नेता न रहा एलियन

नेता न रहा एलियन

1 min
245

जब आता है यहां चुनाव

हर कैंडिडेट आता हाथ जोड़

बाद में हो जाता वो परग्रही

जानता न कोई गली न मोड़


इस बार मैंने हिम्मत करके

ये बात नेता जी से कह दी

उन्होंने कहा, चलिए साथ

गाड़ी में मुझे भी जगह दी


शोर शराबा था प्रचार में

घूमने में वैसे मजा भी आया

नेता जी से कुछ परिचय हुआ

उन्हें मेरा कहना भी भाया


कहने लगे क्षेत्र काफी बड़ा

कोशिश करेंगे मिले न शिकायत

आपके जैसे हिम्मत वाले हों

तो तस्वीर बदलेगी थोड़ी शायद


वो चुनकर आए तो मैंने जाकर

घर पर उनके दी फूलों से बधाई

उन्होंने कहा अब एलियन नहीं

आपके मोहल्ले रोज़ आऊंगा भाई


ऐसे मैंने एक नेता को बदला

एलियन से बनाया यहीं का बाशिंदा

कभी कभी लग जाती है दिल को

अगर ठीक से करें किसी की निंदा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy