STORYMIRROR

Yogita Mehta

Comedy

4  

Yogita Mehta

Comedy

बहनें

बहनें

1 min
380

बहनों के बारे में बातें सुन ली कई,

पर अब सुनिये, 'रिश्ता वही, सोच नई'


बहन से बहन का ऐसा है कनेक्शन,

ऑल्वेज़ 'नो कन्फ्यूजन, ग्रेट कॉम्बिनेशन'


जीजा नहीं निकाल सकते जिसका तोड़,

बहनें हैं 'फेविकोल का मजबूत जोड़'


छोटी छोटी बातें करने का भी बड़ा क्रेज़,

'बहन की बात' 'बहन तक' 'सबसे तेज़'


एक दूसरे की होती है डाय हार्ड फ़ेन,

'ऊंचे लोग ऊंची पसंद' '*बेन वील बी बेन'


'अटर्ली बटरली डिलीशियस,' गुरु,

'बहन से होती हैं खुशियां शुरू'


हर दिन 'कुछ तूफानी करने' की भी मंजूरी है,

बहनों के लिये 'पागलपंती भी ज़रूरी है'


केक टॉपिंग की स्वीट सी चेरी हूं,

ओ बहना, मैं 'टेढ़ी हूं पर तेरी हूं'


'दिमागकी बत्ती जल जाये' तो खुद सोचना,

बहनें कैसी होती हैं, 'दुबारा मत पूछन।'                 

*बेन=बहन (गुजरातीमें)


Rate this content
Log in

More hindi poem from Yogita Mehta

Similar hindi poem from Comedy