मिलन संभव हो कैसे ?
मिलन संभव हो कैसे ?
तुम शहर की गौरी हो, मै हूँ गांव का ग्वाला।
तुम इंग्लिश मेडियम हो, मैं हूँ हिंदी वाला ।
मिलन संभव हो कैसे ?
तुम चाय कोफ़ी पीती, मैं हूँ दूध छाछ वाला ।
तुम पिज्जा बर्गर खाती, मैं दाल भात वाला ।
मिलन संभव हो कैसे ?
तुम हाय हेलो वाली मैं राम राम वाला
तुम जीन्स शर्ट वाली, मैं कुरता धोती वाला।
मिलन संभव हो कैसे ?
तुम फूल से नाजुक हो, मै सख्त हूँ गन्ने सा।
तुम रंगभरी पेंटिंग हो, मै खाली पन्ने सा।
मिलन संभव हो कैसे ?
तुम रहती कोठी में , मैं कच्चे घर वाला।
तुम्हे ए सी की आदत, मैं हूँ घाम धूप वाला।
मिलन संभव हो कैसे ?
तुम सोती गद्दों पर ,मेरे घर पर खाट पुरानी।
न आये तुमको निंदिया, होगी बड़ी परेशानी।
मिलन संभव हो कैसे ?
