देश को दी आज़ादी
देश को दी आज़ादी
सत्य अहिंसा का बापू ने, किया सदा प्रचार।
बिना खड्ग तलवार ,गिरा दी अंग्रेजी सरकार।
देश को दी आज़ादी।
हस्ती गोरों की मिटा दी।
दो अक्टूबर को वो जन्मे, गुजरात पोरबंदर में।
पिता करमचंद गाँधी, माँ पुतलीबाई के घर में।
मोहनदास रखा नाम पिता ने ,बचपन किया दुलार
देश को दी आज़ादी।
हस्ती गोरों की मिटा दी।
लन्दन शिक्षा पाकर ,वो जब भारत में आये।
अंग्रेजों भारत छोड़ो कह , सत्याग्रह चलाये ।
हाथ में डंडा, तन पर चादर ,सत्य के बन अवतार
देश को दी आज़ादी।
हस्ती गोरों की मिटा दी।
अब छोड़ो भी ये हिंसा, बापू की सीख अपनाओ।
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, फिर भारती बनजाओ।
रे मनोज अंतर में धर, बापू की शिक्षा का सार।
देश को दी आज़ादी।
हस्ती गोरों की मिटा दी।
