STORYMIRROR

Manoj Godar

Romance Fantasy

4  

Manoj Godar

Romance Fantasy

मुझे बना लो जीवन साथी

मुझे बना लो जीवन साथी

1 min
225

काले केश काली बदली से, सिर पर बहुत घनेरे हैं।

जुल्फें तेरी बलखाती नागिन, सुन्दर मुख को घेरे हैं।


नयन नशीले नीले गहरे,दिल डूब गया गहराई में।

घूंघट हटा दो चेहरे से, लोगी क्या मुँह दिखलाई में।


संगमर- मर सा बदन गठीला, बेहद साज श्रृंगार सजे।

हिरणी जैसी मदमस्त चाल,सीने पर पके अनार रखे।


कोयल जैसी प्यारी बोली, हर एक अदा मदहोश करे।

सुन्दर मुखड़ा चमके ऐसे, जो चाँद को भी खामोश करे।


आलिंगन में लेकर तुमको, चुम्बन को ये लव तरस रहे।

कोमल कपोल गुलाब तेरे, अधरों से अमृत बरस रहे ।


यौवन का तुम भरा खजाना, जाओ ना हाट बाजारों में।

चुरा ना ले कोई यौवन को, मनचले यहाँ हैं हजारों में।


मुझे बना लो जीवन साथी, हर पल साथ निभाउंगा।

साथ रहूँगा छाया बनकर हर बला से तुम्हें बचाऊंगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance