STORYMIRROR

Sweta Sardhara "shwetgzal"

Romance

4  

Sweta Sardhara "shwetgzal"

Romance

चाहती हूं

चाहती हूं

1 min
277

यादों के श्रृंगार से संवरना चाहती हूं

आपकी सांसों में महकना चाहती हूं


दिल में आपके बहाेत आये और गए 

में एक उम्र वहा गुजारना चाहती हूं


भीग जाना कुछ पल के लिए मुजमे

मैं बस मन भर के बरसना चाहती हूं


समेट लेना एक आखरी बार मुझे यार

टुकड़ों में पूरी तरह बिखरना चाहती हूं


दर्द हो तो दिल से याद कर लेना दोस्त

आपको ख्यालों में संभालना चाहती हूं


चाह कर भी ना जुदा कर पायेंगे लोग

आपके अस्तित्व में पिघलना चाहती हूं


मिल ना सकी "श्वेत" एक दफा पढ़लो

बनके गजल आप में मचलना चाहती हूं।


   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance