प्यार का मजबूत पुल।
प्यार का मजबूत पुल।
जीवन में जब भी दो लोग एक साथ ही होते,
लेकिन अलग विचार व व्यवहार वाले हैं होते।
कभी रिश्ते में अलग-अलग विचार, व्यवहार,
उनके रिश्ते में खटास का कारण सदा बनती।
वो प्यारे से रिश्ते टूटने की कगार पर ही होते,
अलग होने के बावजूद भी बहुत प्यार करते।
बहुत बार जीवन में हमने यही यारों तो देखा,
कुछ लोग अलग होकर भी प्यार ख़ूब करते।
ये लव-बर्ड्स अपने प्यार का इज़हार है करते,
देर से सही पर इज़हार करने से नहीं है चुकते।
ये एक-दूसरे से प्यार करना कभी नहीं छोड़ते,
रिश्ते के लिए प्यार का मजबूत पुल ही बनाते।
विश्वास और ईमानदारी हर रिश्ते में भी ज़रूरी,
विश्वास और ईमानदारी पर ही सदा नींव होती।
सच्चा प्यार करके सदा अपने रिश्ते है निभाने,
वफ़ादार रहकर सदा प्यार से रिश्ते ही निभाने।
मान-सम्मान एक दूसरे का सबसे पहले ज़रूरी,
मान-सम्मान और भरोसा सबसे ज़्यादा ज़रूरी।
प्यार को हमेशा गंभीरता से लेना सबसे ज़रूरी,
पवित्र रिश्ते के लिए प्यार सफल होना ज़रूरी।

