इश्क़ और कोरोना
इश्क़ और कोरोना
एक लंबे अरसे के बाद बड़े मज़े की खबर आई है,
इश्क़ को टक्कर देने कोरोना जैसी लहर छाई है।
दोनों में टक्कर है काँटे की,
ना ही उसकी दवाई है और ना ही इसकी दवाई है।
दोनों का संक्रमण है एक ही जैसा,
लक्षण की बात करें तो...
भूख, प्यास, कमज़ोरी और नींद की ढिलाई है।
कहानी सुनेंगे तो एक ही है दोनों की,
कोई खुलकर स्वीकार करता है बीमारी अपनी,
और किसी को बीमारी बताने में शर्म बड़ी आई है।
