STORYMIRROR

स्वतंत्र लेखनी

Abstract Comedy

4  

स्वतंत्र लेखनी

Abstract Comedy

इश्क़ और कोरोना

इश्क़ और कोरोना

1 min
397

एक लंबे अरसे के बाद बड़े मज़े की खबर आई है,

इश्क़ को टक्कर देने कोरोना जैसी लहर छाई है।


दोनों में टक्कर है काँटे की,

ना ही उसकी दवाई है और ना ही इसकी दवाई है।


दोनों का संक्रमण है एक ही जैसा,

लक्षण की बात करें तो...


भूख, प्यास, कमज़ोरी और नींद की ढिलाई है।

कहानी सुनेंगे तो एक ही है दोनों की,


कोई खुलकर स्वीकार करता है बीमारी अपनी,

और किसी को बीमारी बताने में शर्म बड़ी आई है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract