काला
काला
समाज में काले रंग को अच्छा नहीं माना जाता
चेहरा काला हो तो विवाह में परेशानी,
और अंधविश्वास की शुरू होती कहानी
ज़रा सोचिए बिना इस रंग के
किसी भी अन्य रंग की क्या अस्तित्व रहेंगी ?
रात के काले आकाश का भी एक बजुद है
काला टीका नज़र से बचाता है
काला रंग भी विशेष है
इसके महत्व को कभी नकारें नहीं
