प्यार के रंग
प्यार के रंग
1 min
134
प्यार का प्रतीकात्मक रंग है लाल
जिस भाव से रिश्तों में रहे मिठास,
प्यार का रूप जीवन के हर पड़ाव पर
है बदलता रहता,
माता-पिता से मिला प्यार,
दोस्तों से मिला प्यार,
पति-पत्नी के बीच का प्यार,
पड़ोसियों के बीच का प्यार,
अपने काम और निजी जीवन से प्यार,
ये सभी प्यार के भिन्न रूप है,
जो जीवन को रोचक बनाए,
प्यार के भिन्न स्वरूपों को समझने के लिए रिश्तों को विश्वास से पिरोना जरूरी है।
