प्यार भरी दोस्ती
प्यार भरी दोस्ती
दोस्तों के बीच का प्यार है निराली,
दोस्ती का मिसाल देते समय
दोस्तों के बीच में जो प्यार देखते
उसकी चर्चा सभी करते,
दोस्तों के बीच का प्यार
पति-पत्नी के प्यार से भिन्न है,
लेकिन प्यार के बिना दोस्ती भी अधूरी है,
दोस्त टिफिन भी बांटे,
माता-पिता के डांट से बचाएं,
मुश्किल वक्त पर दोस्त सहारा बने,
हमारे विवाह पर दोस्त नाचे
जन्मदिन पर बधाई दे,
हमारी गलतियों को सुधारें,
जरूरी होने पर अनुशासित करें
दोस्ती के डोर को प्यार ही बांधे।

