प्यार का रास्ता
प्यार का रास्ता
प्यार का रास्ता ही
जीवन की कठिनाइयों को सरल बनाता,
प्यार संघर्षों का समाधान लाता,
प्यार का एहसास रिश्तों को मजबूत करता,
प्यार हर दर्द में मरहम लगाता,
प्यार में सफ़र आनंद से भर जाता,
प्यार में नफ़रत की जगह नहीं,
सच्चे प्यार में माफ़ करना है जरूरी,
प्यार में हासिल करने से ज्यादा
किसी को हमने प्यार से क्या दिया है वो है जरूरी,
प्यार की राह पर चले और
दूसरों पर गुस्सा न करें।

