STORYMIRROR

Jina Sarma

Fantasy

3  

Jina Sarma

Fantasy

फंतासी कहानियां

फंतासी कहानियां

1 min
7

फंतासी कहानियां क्या कहें बचपन वालें

काल्पनिक कहानियों की दुनिया के बारे में,

कितना मज़ा आता था परियों,

राजकुमार की अनोखी कहानी को सच मानकर,

रात को उनके सपने देखती,

दिन में सबको अपने सपनों के बारे में बताती,

काल्पनिक कहानियों के अनुसार 

फैंसी ड्रेस कपड़े भी तैयार करती,

काश वास्तव में भी फंतासी कहानियों की मजा का एहसास होता,

हां मैं उम्र में बड़ी हो गयी हूं 

पर काल्पनिक कहानियों के प्रति 

मेरा आकर्षण आज भी

बरकरार है और बढ़ता जा रहा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy