STORYMIRROR

ज्योति किरण

Comedy

4.5  

ज्योति किरण

Comedy

पति की पीड़ा

पति की पीड़ा

1 min
412


Better Half तुम कह कर मुझको 

कितना Butter लगाती हो।

अजी सुनते हो जी कह कर मुझको 

कितनी बात सुनाती हो।।


शुरू - शुरू में बड़ा सुहाना

लगता है यह प्यार। 

बड़े बुज़ुर्ग सभी सच कहते,

ख़ुशियों के दिन चार।।


अब तो जीवन भर ही हमको 

जी हजूरी है करनी।

शादी की पाॅलिसी जो ली है 

किश़्तें तो होंगी भरनी।।


रिस्क कवर के रूप में हमने

जो ये रिस्क उठाया है। 

तुमसे शादी करके अपना

भेजा ही भन्नाया है।।


प्राणों की प्यासी बीवी जब

मुझको पास बुलाती है। 

सच कहता हूँ यार हलक् में 

जान सूख सी जाती है।।


मैं तो कहता हूँ मेरे यारों 

ग़लती ना दोहराना तुम।

ख़तरनाक शादी का लड्डू

खाकर मत पछताना तुम।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy