STORYMIRROR

ज्योति किरण

Others

4  

ज्योति किरण

Others

चिरपरिचित यादें

चिरपरिचित यादें

1 min
379

मेरे बचपन की यादों का वो बक्सा खुल गया इक दिन। 

थोड़े आँसू, थोड़ी खुशियाँ,थोड़ी-सी हसरतें भी थीं।।

चली आती हैं अक्सर बिन बुलाये वो हसीं घड़ियां।

थोड़ी चंचल, थोड़ी बेबाक, थोड़ी-सी अटपटी भी थीं।।

पिटारा बंद कर के ज़िन्दगी को जी रहे थे हम।

कभी सुख-दुख, कभी तन्हाइयों को पी रहे थे हम।।

अचानक एक झोंके ने हवा के हमको झकझोरा।

थोड़ी मद्धम, थोड़ी ताज़ा, थोड़ी-सी चिरपरिचित थी।।


Rate this content
Log in