नयी पीढ़ी
नयी पीढ़ी
नयी नवेली पीढ़ी,
नही है इतनी सीधी,
जितनी है ये दीखती।
काम कठीन मिलते ही,
जाती ये खीसकी।
लगता इनको पेड़ पर चढना,
बहुत ही रीस्की।
नयी नवेली पीढ़ी,
नही है इतनी सीधी,
जितनी है ये दीखती।
छोटी -छोटी बात पर हो,
जाती है किटी।
नही आती सीधी ,
हिन्दी गीनती।
नयी नवेली पीढ़ी,
नही है इतनी सीधी,
जितनी है ये दीखती।
किंतु है बडी प्यारी,
अक्ल थोडी सी,
किंतु अकड बोहोत सारी।
नयी नवेली पीढ़ी,
नही है इतनी सीधी,
जितनी है ये दीखती।