STORYMIRROR

Jayesh Trivedi

Comedy Children

4.5  

Jayesh Trivedi

Comedy Children

नयी पीढ़ी

नयी पीढ़ी

1 min
222


नयी नवेली पीढ़ी,

नही है इतनी सीधी,

जितनी है ये दीखती।

काम कठीन मिलते ही,

जाती ये खीसकी।

लगता इनको पेड़ पर चढना,

बहुत ही रीस्की।


नयी नवेली पीढ़ी,

नही है इतनी सीधी,

जितनी है ये दीखती।

छोटी -छोटी बात पर हो,

जाती है किटी।

नही आती सीधी ,

हिन्दी गीनती।


नयी नवेली पीढ़ी,

नही है इतनी सीधी,

जितनी है ये दीखती।

किंतु है बडी प्यारी,

अक्ल थोडी सी,

किंतु अकड बोहोत सारी।


नयी नवेली पीढ़ी,

नही है इतनी सीधी,

जितनी है ये दीखती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy