STORYMIRROR

Jishnu Trivedi

Abstract

3  

Jishnu Trivedi

Abstract

जीत का नशा

जीत का नशा

1 min
175

नशा ये जीत का,

बड़ा नशीला।

नशा इसका बड़ा ,

लचीला ।

नशा है इसका,

बड़ा नशीला,

तेेज है बड़ा ,

है बड़ा फुर्तीला।


नशा ये जीत का,

बड़ा नशीला।

तोडे  

रिश्ते बडे पुराने।

नशा शराब का छुट,

जाये लेकिन इसका ,

न , 

छुुटे छुुडाने पे भी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract