STORYMIRROR

V Aaradhya

Comedy Romance Classics

4  

V Aaradhya

Comedy Romance Classics

सुन्दर सा देश

सुन्दर सा देश

1 min
301


अनन्या अपने कॉलेज़ की सबसे सुन्दर लड़की थी।उसकी सहेलियाँ हमेशा उससे कहती कि वह किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग क्यों नहीँ लेती,

पर अनन्या हमेशामना कर देती थी।

किसीको समझ नहीँ आता वह ऐसा क्यों करती थी।

एक बार कुछ विदेशियों का जत्था आया जो भारत के पारम्परिक परिधान और अप्रतिम सुंदरता पर सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित कर रहे थे और उससे आनेवाले पैसे बालिकाओं की शिक्षा हेतु जमा कर रहे थे।

सबके आश्चर्य का ठिकाना नहीँ रहा ज़ब अनन्या ने

उस प्रतियोगिता में भाग लिया और जीता भी।

आखिर अपने देश की संस्कृति का सवाल था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy