ऐ ज़िन्दगी मुझे तू बता
ऐ ज़िन्दगी मुझे तू बता


ऐ ज़िन्दगी मुझे तू बता
तुझे कौनसा मैं मोड़ दूँ।
ज़िद करूँ या छोड़ दूँ
राह तकूँ या चल पडूँ
सवाल करूँ या जवाब बनूँ
अब हार जाऊँ या फ़िर लड़ूँ।
ऐ ज़िन्दगी मुझे तू बता
तुझे कौनसा मैं मोड़ दूँ।
संतुष्ट रहूँ या माँग लूँ
सब्र करूँ या छीन लूँ
भरोसा करूँ या परख लूँ
साथ ढूंडू या चल पडूँ।
ऐ ज़िन्दगी मुझे तू बता
तुझे कौनसा मैं मोड़ दूँ।
दुनिया से डरूँ या सबसे लड़ूँ
रोती रहुँ या हँस पडूँ
ऐ ज़िन्दगी मुझे तू बता
तुझे कौनसा मैं मोड़ दूँ।