STORYMIRROR

Swati Tyagi

Others

2  

Swati Tyagi

Others

भरोसा

भरोसा

1 min
312

किसी ने कहा है रस्सी कितनी भी मज़बूत हो,

भरोसा तब तक जब तक उससे सामान बँधा हो,

जिस दिन उसके एक सिरे पे अपनी ज़िन्दगी बँध जाये,

भरोसा डगमगा ही जाये।


किसी दिन फ़ुर्सत में सोचते हैं,

हम खुद को आस्तिक तो कहते हैं,

पर क़ुदरत पे हमारा भरोसा रस्सी से कितना अलग है,

घबरा जाते हैं मुश्किलों में तो अपने भरोसे पे क्यों फ़क़्र है?



Rate this content
Log in