STORYMIRROR

Anuradha Negi

Drama Horror

4  

Anuradha Negi

Drama Horror

पुराना बक्सा

पुराना बक्सा

1 min
379

ऊंची सी थी खंडहर इमारत 

उल्टा सीधा उसका नक्शा 

बिखरे पड़े थे सब पत्थर उसके 

जहां पड़ा था काठ का बक्सा।

अंदर घुसते जब भी उसके 

हर तरफ था मकड़ी जाल 

साफ करते धूल हटाते वहां 

लगता है उसमें था धन-माल।

डरावनी सी वो हवेली लगती

भ्रम की जिसमें आवाजें सुनती

हाथ पकड़ कर एक दूसरे का 

लंबी डोर जैसी हमारी पंक्ति।

जब पहुंचे हम उसके पास 

देखें तो उसमें क्या था खास 

खुले कहां से अजीब था हिस्सा 

और खुला नहीं वो पुराना बक्सा।

फिर अगले दिन बड़ा पत्थर लेकर

तोड़ फोड़ वहां मचाई थी हमने 

टूट चुका था पुराना वो बक्सा 

जिसमें काठ के खिलौने पाए हमने।

सोचा कोई दादी अम्मा होगी 

जिसने खिलौने उसमें संभाले थे 

दादी अम्मा का वो प्यारा बक्सा 

जिसने प्यारे सपने मन में पाले थे

                  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama