STORYMIRROR

Anuradha Negi

Tragedy

4  

Anuradha Negi

Tragedy

जिम्मेदार बहु.....

जिम्मेदार बहु.....

1 min
261

सुबह अलार्म की घंटी से लेकर 

नाश्ते के बर्तनों की टन टन तक

खट खट रसोई की समय से न हो 

सिर्फ जिम्मेदार उसके लिए बहु है। 

वो पराये घर से आई है इस घर में

उसे हम घर संभालने को लाये हैं 

यदि कोई कार्य गलत समय पर हो

तो जिम्मेदार उसके लिए सिर्फ बहु है। 

कैसे उसे सब कुछ बता दें हम खुल कर

कल को अपने मायके में बता दिया तो?? 

यदि समय खराब चल रहा है हमारा न

तो उसके लिए जिम्मेदार सिर्फ बहु है। 

अरे आजकल की बहु तो बस पूछो मत 

फोन चलाओ, हमसे तो न होता कोई काम

अगर चाय की पल भर प्याली देर से मिले न

तो उसके लिए जिम्मेदार कोई नहीं बहु है। 

उसे तकलीफ नहीं होती, वो बीमार भी नहीं होती

उसे बुरा भी नहीं लगता उसे भूख भी नहीं लगती

उसे दिलचस्पी नही घर में वो मस्त है काम में 

उसे घर के बातों से क्या ही लेना देना होगा

आखिर वो बहु ही तो है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy