STORYMIRROR

Anuradha Negi

Children Stories

4  

Anuradha Negi

Children Stories

नन्ही गिलहरी....

नन्ही गिलहरी....

1 min
308

मेरे घर की छत के ऊपर 

आती थी रोज एक गिलहरी

लंबी पूँछ को अपनी लहराते वो

काली भूरी कुछ थी सुनहरी। 

दो हाथों पर उठाकर खाना

चुगती रहती है अपना दाना

जब जब देखना होता पास 

भाग कर जाती पेड़ की डाल। 

पकड़ने की चाह की जब उसे

चुभाये नन्हें दांत उसने मुझे

हल्का रक्त निकल आया था

फिर उसे रोज हाथ में खिलाया था। 



Rate this content
Log in