STORYMIRROR

Priya Srivastava

Drama Romance Fantasy

4  

Priya Srivastava

Drama Romance Fantasy

प्रेम गीत

प्रेम गीत

2 mins
283

अब तुम मेरे सामने हो,

मैं बस तुम्हारे साथ हो।

तुम्हारे बिना दिन ना कटता है,

तुम्हारे साथ हर घड़ी ये गुजरता है।


तुम्हारी हंसी बहुत प्यारी है,

तुम्हारी आँखें बहुत सुहानी हैं।

तुमसे मिलने का इंतजार करता हूं,

तुम्हारे साथ होकर सब कुछ भूल जाता हूं।


तुमसे मेरी जिंदगी खुशनुमा हुई,

तुमसे मेरी रूह खुशी से भर गई।

तुमसे मेरा हर लम्हा ख़ुशी से भरा है,

तुमसे मेरा हर सपना हकीकत से जुड़ा है।


तुम मेरी जान हो,

तुम मेरी चाहत हो।

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,

तुम मेरी जिंदगी का हर पल सवार करते हो।


ये है मेरा प्रेम गीत,

तुम्हारे लिए लिखा गया है।

तुम मेरी जान हो,

तुम मेरी चाहत हो।।


दिल में तुम्हारी यादें हैं,

हमेशा रहते हो तुम पास में,

जब भी आँखें खोलता हूँ,

तुम्हारी मुस्कुराहट नजर आती है।


तुम हो मेरी जान,

मेरे दिल का सहारा हो तुम,

हमेशा रहो ऐसे मेरे साथ,

मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो तुम।


जब भी मुश्किलें आती हैं,

तुम्हारी याद मेरे साथ होती है,

मेरे साथ होते हुए,

मुश्किलें भी आसान होती हैं।


हम हज़ारों दिल से उन्हें प्यार करते हैं,

मगर उनसे कहने से डरते हैं,

क्योंकि हम जानते हैं कि हमें उनसे कोई उम्मीद नहीं,

फिर भी उनके बिना हम जी नहीं पाते हैं।


उनकी याद में हम दीवाने हो जाते हैं,

उनके बिना ज़िन्दगी अधूरी सी हो जाती है,

हमारी आंखों से आँसू निकल आते हैं,

कभी-कभी उनसे मिलने की तमन्ना दिल में हो जाती है।


वो जानते नहीं हमें कितना याद करते हैं,

उनकी याद में हम रोज़ बिताते हैं,

कुछ लोग कहते हैं कि हमें उनसे दूर रहना चाहिए,

पर हम उनसे दूर नहीं रह सकते हैं।


हम अक्सर उनके ख्यालों में खोये रहते हैं,

वो हमें याद तो करते होंगे,

लेकिन उनकी याद में हम जीते हैं,

हमेशा उनके साथ रहते होंगे।


उनकी याद में हम रोज़ जी लेते हैं,

उनसे दूर होकर भी हम उनसे प्यार करते हैं,

हम उनसे कहना नहीं चाहते कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं,

लेकिन वो जानते हैं कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama