STORYMIRROR

Priya Srivastava

Inspirational

4  

Priya Srivastava

Inspirational

आखिर क्या है प्रेम

आखिर क्या है प्रेम

1 min
293

प्यार का रूप एक खूबसूरत एहसास है,

जिसे पाकर हर इंसान है जीता।

ये जीवन का आधार है जिसके बिना,

संभव नहीं है जीवन का आधारित होना।


ये एक बढ़ता हुआ जोश,

जो समस्त जीवन को रोशनी से भर देते है।

इसमें होते हैं तीन चरण,

जो जीवन को संतुष्टि से भर देते हैं।


पहला चरण वात्सल्य होता है,

जो माँ-बाप के प्रेम से प्राप्त होता है।

होता है निस्वार्थ, निष्कपट और अद्भुत ,

जो जीवन को समृद्धि से भर देता है।


दूसरा चरण स्नेह होता है,

जो हमारे मित्र, रिश्तेदारों से प्राप्त होता है।

मिलता है अच्छे गुण और व्यवहार के कारण ,

जो जीवन को खुशी से भर देता है।


तीसरा चरण प्रेम होता है,

जो प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी के बीच होता है।

बनती है उनकी ताकत और प्रेरणा ,

जो जीवन में रंग भर देता है।


प्रेम हमारी आत्मा को जगाता है,

जो जीवन को रोमांच से भर देता है।

हर पल, हर क्षण और हर मोड़ पर,

एक नया जोश भर देता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational