STORYMIRROR

मरहमी शाम

मरहमी शाम

1 min
323


संगमरमर सी मरहमी शाम गोधुली

रंग से रंगी 

ठहर गई है उस लम्हें को तलाशती 

खोया था जो तुम्हारा, 

आता हूँ अभी


कहकर जाने के रास्तों पर

अफ़सोस के बोसे से लिपटा वो लम्हा

मेरी उम्मीद पर रोता है

कहाँ लौटकर आते है जाने वाले 

बार-बार कानों में यही कहता है!


फिराक में रहती है शाम मेरे हाथों से

फिसलकर जाने की!


मैं मुट्ठियों में रेत की मानिंद जकड़ती हूँ 

अश्कों की बौछार से गीला करते 

सूखी रेत सरक जाती है

गीली सोई रहेगी मेरी हथेलियों से लिपटे.!


मेरी तलाश की नाकाम कोशिश से टिस

उठती फैल जाती है हसीन शाम को

रुलाती 

शाम के दामन पर ये हल्के गहरे धब्बे 

सिलन है मेरी आँखों से बहती मुसलसल

बारिश की..!


रोक कर रखा है इस शाम को अंजाम

कोई दे जाओ,

सितारें सूख रहे है इंतज़ार में शाम

ढले तो रात चले।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance