दिल मेरा
दिल मेरा
तुई दिल मेरा तुई दिलदार है साक़ी
चश्म ए पूर खुमार तलवार है साक़ी
तुई ( तूही , तू , आप ) साक़ी ( जानेमन )
तर्ज़ ए पर्दा व हुस्न ए जलवा ए जाना
बे पर्दा चश्मे चश्मे फ़ुसूँकार है साक़ी
चश्म ए पूर खुमार ( नशे से भर पूर आंख )
चश्मे फ़ुसूँकार ( निगाह से जादू करने वाला , जादुई निगाह )
सीम बर तुल बर बराक़ ए तुल ए हुस्न
तुई बराक़ ए तुल तुई म'यार है साक़ी
सीम बर ( चांदी का टुकड़ा ) तुल बर ( सोने का टुकड़ा )
बराक़ ए तुल ए हुस्न ( सोने की चमक सा हुस्न )
म'यार ( सोना परखने का पत्थर जिसे कसोटी पत्थर कहते है )
रदिफ व काफिए मे बे बहर है ग़ज़ल
तुई सुखनवरी तुई अशआर है साक़ी।

