मज़ा मिलना चाहिए
मज़ा मिलना चाहिए
1 min
209
कितनी वेगवान थी आँखें?
उस बहाव के आकलन में
इतना ही कहना चाहूँ...
उसकी आँखों में जब मैंने
आँखें डालकर देखा तो लगा!
हर दरिया को
इतना गहरा होना चाहिए,
डूब जाने पर मलाल नहीं,
कूदने का मज़ा मिलना चाहिए।
