STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance Tragedy

4  

Bhavna Thaker

Romance Tragedy

नहींईईईई

नहींईईईई

1 min
342


चलो युद्ध को विराम दें

अब कुछ नहीं करना

कुछ भी नहीं 

हँस कर अलविदा कहें 

कोई तंज नहीं कसना

तुम चले जाओ

यही सही रहेगा

और तो मैं क्या कहूँ 

अब बस एक ही जद्दोजहद है

तुम्हें भूलना है 

रत्ती भर भी मेरे भीतर 

खुद को मत छोड़ जाना

सारी यादें पीछे छोड़ना चाहती हूँ 

उम्र का सफ़र लंबा है

उदास रहने की आदी नहीं 

कितनी झूठी हूँ मैं 

आदत कोई भी हो 

इतनी जल्दी कहाँ छूटती है 

अब जाओ भी 

तुम्हारा पीछे मूड़ कर देखना

हौसलों को पिघला रहा है

फ़िक्र मत करो जी लूँगी 

अपना ख़याल रखना

न...न...ना नैना नम नहीं 

ये तो बस यूँहीं, तुम भी न

अब अलविदा पर भी युद्ध?

नहींईईईईई.........



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance