हूर ए निगार
हूर ए निगार
अक्स ए दिलरुबा ही हूर ए निगार है प्यारे
जान ओ दिल सब उसी पे निसार है प्यारे
शब ए तिरगिया है वोह खुल्म खुल्ला आए
शमअ रू ए आतिश हुस्न बे शुमार है प्यारे
हुस्न ए होशरूबा देख पसेमा है बुलबुल
वही बहार ए बुलबुल वही बहार है प्यारे
वही दिलरुबा हुस्न ए करार ओ दिल ए जां
वही मू ए सियाह वही जुल्फ यार है प्यारे
गिरफ्तार है हसन उस कातिलाना निगाह में
वही कातिलाना निगाह वही हथियार है प्यारे।

