जिंदगी में सिर्फ एक करार चाहिए
जिंदगी में सिर्फ एक करार चाहिए
जिंदगी में सिर्फ एक करार चाहिए
मुझे सिर्फ और सिर्फ तेरा प्यार चाहिए
मेरी सांसों पे तेरा नाम लिखा
अब तुझको भुलाऊँ मैं कैसे।
प्यार तुझी से करता हूँ
मैं रोज़ तुझी पे मरता हूँ
लाख करूँ कोशिश पर मैं
दुनिया से छिपाऊं मैं कैसे।
मेरी सांसों पे तेरा नाम लिखा
अब तुझको भुलाऊँ मैं कैसे।
हर रात ख़ाबों में आती है
इतना क्यू मुझको तड़पाती है
सामने तू नही फिर सजनी
गले तुझको लगाऊं मैं कैसे।
मेरी सांसों पे तेरा नाम लिखा
अब तुझको भुलाऊँ मैं कैसे।
तू सबको अच्छी लगती है
दिल की सच्ची लगती है
फिर भी न जाने बात है क्या
तेरी मांग सजाऊँ मैं कैसे।
मेरी सांसों पे तेरा नाम लिखा
अब तुझको भुलाऊँ मैं कैसे।
न जाने कितना कतराती है
मेरे प्यार पे वो इतराती है
करती है प्यार मुझे कितना
दुनिया को बतलाऊं मैं कैसे।
मेरी सांसों पे तेरा नाम लिखा
अब तुझको भुलाऊँ मैं कैसे।

