STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Romance

4  

AVINASH KUMAR

Romance

तुम जब आओगी

तुम जब आओगी

1 min
12

तुम जब आओगी कभी 

वंदना मेरे आंगना  

बसंत का मौसम होगा 

पर मैं पतझड़ की तरह 

पुष्प बन कर टहनी से 

तुम्हारें ऊपर झड़कर

तुम्हारा मस्तक सहलाते 

तुम्हारे अधरों को चूमते 

जमी पर गिर जाऊंगा

तुम अपने पग से मुझे

कुचलने से पहले 

देखकर मुझे उठा लोगी

फिर मुझको देख

निहारकर सिर्फ मुझे चाहोगी

और मेरे आत्मा की प्यार की खुशबूं 

तुम्हारे तन में इस कदर 

फैल जाएगी कि ना 

तुम अपने साथ रखोगी

राजरूपी डब्बे में मुझे 

मेरे सूखे पत्ते को 

सम्भाला करोगी 

रोज देखा करोगी 

काश मैं तुम्हें बता पाता 

पिछले जन्म में 

तुम मेरी प्रेमिका थी अर्धागनी थी।।।।

          


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance