STORYMIRROR

Harpreet Kaur

Drama Fantasy

4  

Harpreet Kaur

Drama Fantasy

मनवा बसंती

मनवा बसंती

1 min
220

नव जीवन प्रकृति ने पाया

शीत की ठिठुरन से काँपते तन

ने राहत पाई, 

वो अधखुली कलियाँ मुस्काई, 

सरसों ने ली अंगड़ाई, 

धरा को पीली चादर ओढ़ाई


देख सुरमयी समां, मैं चहकती

और हुआ मनवा बसंती


ज्यों पीले पत्ते गिरे, और

गुल है खिले, यूँ ही दूर

हो जाए सारे शिकवे गिले, 

मिल जाए मन मीत

गायें बसंत के गीत


मन मोर तो सदा ही नाचता था, 

इन भंवरों को गुलों पर मंडराने देख,

जागे है अरमान सभी

तुम भी मिल जाओ कभी, 

मनवा हुआ है बसंती


पक्षियों ने भी भरी उड़ाने है

हमने भी आसमां छूने की

ठानी है

अल्फ़ाज़ों को बना कर पंख

कलम से उड़ते, 

मनवा बसंती, लगे है नये रंग



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama