STORYMIRROR

Harpreet Kaur

Romance

4  

Harpreet Kaur

Romance

#वफ़ाओं में कमी

#वफ़ाओं में कमी

1 min
261

रही कोई कमी होगी हमारी ही वफ़ाओं में

हमें तन्हा यूँ कर रहते वो खुश है फिज़ाओं में 


रहें बेख़बर हमसे चाहे जितना दूर भी हो कर

न जाने क्यों हमें नज़दीक लगते अब वो ख़्वाबों में।


ये बिन मौसम जो बरसी आँखें बादल सी

यूँ ही उनका चलें आना दबे पाँवों‌ से ख़्यालों में।


नहीं कोई हमारे दरमि्यां अब जो रहा रब्ता

ख़ुदा से माँगे तब भी हर दफ़ा उसको दुआओं में। 


बता दें प्रीत को कोई‌ ख़ता मेरी थी ही क्या 

मुसाफ़िर छोड़ कर हमको गये है ऐसे राहों में।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance