STORYMIRROR

Harpreet Kaur

Inspirational

4  

Harpreet Kaur

Inspirational

भारत के वीर

भारत के वीर

1 min
377

वतन पर मर मिटें उनकी तो हिम्मत और होती है

शहीदी देने वालों की तो फ़ितरत और होती है।


कफ़न जो सिर पे बाँधें चलते राहों में निडर हो कर

न जानो इन दिवानों की सदाकत और होती है।


खड़े सीमाओं पर डट के तुफ़ानों से नहीं डरना

वो वीरों के लिए मुल्क अर हिफाज़त और होती है।


जो दुश्मन के इरादों पर भी पानी फेरते हरदम 

वतन ख़ातिर जो करते है हिमाकत और होती है


मुहब्बत चैन क़ायम प्रीत लोगों में रखें रखना

तिरंगे के लिए उनकी इज़्जत और होती है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational