भारत के वीर
भारत के वीर
वतन पर मर मिटें उनकी तो हिम्मत और होती है
शहीदी देने वालों की तो फ़ितरत और होती है।
कफ़न जो सिर पे बाँधें चलते राहों में निडर हो कर
न जानो इन दिवानों की सदाकत और होती है।
खड़े सीमाओं पर डट के तुफ़ानों से नहीं डरना
वो वीरों के लिए मुल्क अर हिफाज़त और होती है।
जो दुश्मन के इरादों पर भी पानी फेरते हरदम
वतन ख़ातिर जो करते है हिमाकत और होती है
मुहब्बत चैन क़ायम प्रीत लोगों में रखें रखना
तिरंगे के लिए उनकी इज़्जत और होती है।
