STORYMIRROR

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Inspirational

4  

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Inspirational

सफलता

सफलता

1 min
356

इंसान 

बता तू

कहाँ खोया है

पहचान

अपनी शक्तियाँ

जागृत कर

मन को

और बन जा

सैलाब

मोड़ दे नियति

प्रकृति की

और बन जा

बादल

घटा बनकर

बरस तू

खुशियों की तरह

कदम बढ़ा 

स्वावलम्बन 

की ओर

परीक्षा की तैयारी कर

सार्थक ही होंगे 

परिणाम 

और परिणाम की 

चिंता ही क्यों 

बस करना होगा

मन से प्रयास 

और अगर 

क्षमता

नहीं तुझ में

तो मान ले

अपनी हार

या

अगर पूरा करना है

"सपना" तो

स्वावलंबी बन

ख्वाब बुन

न संकोच कर

जुट जा

ताने-बाने

के साथ

और 

साथ में

मन का विश्वास

लेकर

सफलता होगी

कदमों में

तेरी

आज नहीं

तो

कल........!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational