मानसून
मानसून
बादल की छांव में
धरा का रंग देखो
आसमान से बरसती
वर्षा की बूंदे देखो
प्रकृति की खुशबू
हर जगह है यहां
धरती की हरियाली
चहुँ ओर है देखो
लहराती है पत्तियां
सजती है क्यारी देखो
खुशियों का मौसम
आ गया है चारों ओर देखो
मानसून की आहट
पाते ही धरा खिलती
खुले आसमान के नीचे
घूमता हर परिंदा देखो !
अनिता मंदिलवार सपना।
