तितली
तितली
तितली रानी तितली रानी
लगती बगिया की महारानी
फूलों पर कलियों पर
उड़ उड़ करती हो मनमानी
पंख बहुत सुंदर है तेरे
आकर्षित करते सबको
रंग बिरंगी दिखती हो
तुम सुंदरता की रानी
जब भी बच्चे पकड़ने जाएँ
तुम झटपट उड़ जाती हो
अक्ल लगाई लाख यहाँ
तब भी तो मुँह की खानी
तितली रानी तितली रानी
लगती बगिया की महारानी
तितली रानी तितली रानी
लगती बगिया की महारानी
प्यारी तितली सुंदर तितली
तुम तो हो बहुत सयानी
तितली रानी तितली रानी
लगती बगिया की महारानी
