पढ़ना बहुत जरूरी है
पढ़ना बहुत जरूरी है
1 min
181
पढ़ना बहुत जरूरी है
पढ़ना बहुत जरूरी है
बढ़ना बहुत जरूरी है
पढ़ने से ज्ञान है मिलता
शिक्षक से विद्या दान मिलता
ज्ञान कभी बेकार न होता
ज्ञानवान का हार न होता
आगे ही बढ़ते जाना है
कदम बढ़ाते जाना है
सही मार्ग अपनाना है
सीढ़ी चढ़ते जाना है
पुष्प से सीखो नित खिलना
नया सबेरा है गढ़ना
रूके कदम कभी भी न
आगे ही आगे बढ़ना !
अनिता मंदिलवार सपना
व्याख्याता (जीव विज्ञान )
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
असोला अंबिकापुर सरगुजा
