ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम में आतंकियों ने
छोड़ा एक सवाल
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से
दिया करारा जवाब
भारत की बेटियाँ भी
नहीं किसी से कम
शक्ति का पर्याय बनी सोफिया
व्योमिका ने दिखाया दम
चूड़ी पहनने वाले हाथ जब
उठा लेते हैं शास्त्र
कर देते हैं दुश्मनों को
वहाँ तो वह पस्त
जिनके उजड़े माँग यहाँ तो
न्याय करे ऑपरेशन सिंदूर
कहर बनकर टूटे सैनिक
जीत कहाँ तब दूर
दुश्मनों के घर में घुसकर
किया ऐसा वार
उठकर वह तो फिर से
पायेगा न पार !
अनिता मंदिलवार 'सपना'
अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़
