STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Inspirational

4  

Vimla Jain

Action Inspirational

हम हैं अपनी जिंदगी के बॉस

हम हैं अपनी जिंदगी के बॉस

2 mins
250

हम हैं अपनी जिंदगी के बॉस

 हमने किया है अपने आप से प्यार के बाद दूसरों से प्यार

जब हम छोटे थे

बहुत शरारत करते थे

कभी अपने आप को बहुत अच्छे नजरिए से नहीं देखते थे

दूसरे के गुण ज्यादा लगते थे, अपने गुण कम लगते थे

कभी अपनी आवाज सुरीली नहीं लगती

कभी अपनी हेल्थ ज्यादा लगती

हमेशा कुछ ना कुछ कमी ही दिखती

मगर इसी बीच दोस्ती हुई रेखा से बहुत ही प्यारी लड़की थी

वह मेरे पास आई बोली विमला तुम बहुत अच्छी हो, मुझे तुम बहुत पसंद हो

तुम्हारी हर बात बहुत अच्छी लगती है

तुम्हारा स्वभाव बहुत अच्छा है

तुम हमेशा सच बोलती हो

दोस्तों के लिए दूसरे से लड़ जाती हो

मैंने उसको बोला तुम मेरे को झूठ तो नहीं बोल रही

वह बोली नहीं तू अपना नजरिया बदल कर देख अपनी तरफ

तू बहुत अच्छी है और मैंने अपने गुणों को देखा अवगुणों को नजरंदाज किया

और अपने आप से प्यार करना सीख लिया और उसी दिन से मुझे खुद से प्यार हो गया  

अभी तक भी मैं अपने आप को सबसे ऊपर रखती हूं

 खुद से प्यार करती हूं

जब हम खुद से प्यार करते हैं

 तभी लोग हमारी भी इज्जत करते हैं 

ऐसा मेरा मानना है वे प्रार्थना गाना है ना

हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें

दूसरों की जय से पहले खुद की जय करें

तो मैंने खुद की जय करना सीख लिया है

दूसरों की जय से पहले खुद की जय करो जिंदगी का सिद्धांत बना दिया

अपनी जिंदगी का बॉस खुद बनकर अपने आप से प्यार करना सीख लिया



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action