सफलता
सफलता
मुश्किलें आती है जग में तू हर बाधा हो हर
कठिन राह में भी तू खोज ले अपनी डगर
जो तू डर गया तो कुछ ना कर पायेगा
बस सोचता रहेगा हर दिन हर प्रहर
लांघ दे हर वो सीमा जो करे कमजोर है
मेहनत के आगे किस्मत का नही जोर है
खुद पर यकीं तो रख हौसले बुलंद कर
तेरे इंतिजार में वक्त भी जाएगा ठहर
कदम अपने आगे बढ़ा दुनियां करेगी कदर
हे मानव! तुझे किसका है डर किसका है डर
बसअब तू सफलता की राह पर चल निकल
राह में आने वाली हर बाधा को हर बाधा को हर।
