STORYMIRROR

Harpreet Kaur

Inspirational

4  

Harpreet Kaur

Inspirational

#मेरी पहचान

#मेरी पहचान

1 min
294


कोमलांगी, गौरवर्ण, दमकता

आभामंडल, कजरारे नयन, 

करूणामय हदृय, सहनशीलता

का उदाहरण है ये, नारी है ये.


साजन के आंगन की शान, 

माता पिता का अभिमान, 

बच्चों के लबों की मुस्कान, 

विधाता का दिया वरदान है ये

हाँ नारी है ये.


अपनी खुशियों को करती न्यौछावर, 

तज कर अपनी हर अभिलाषा

सबके दुःख सुख को उसने है बाँटा.


क्या बस इतनी ही उसकी पहचान? 


नही, अब कसौटियाँ है नई

सारे जग मे विजय पताका

फहराने की उसने ठानी है.


शब्दों की तेज धार वाली तलवार 

कहलाती हूँ अब मैं कलमकार

सुख दु:ख से परे करती हूँ वार

समाज की विद्रूपताओं से सरोकार।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational