STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

4  

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

सुख भरी बसन्त बहार

सुख भरी बसन्त बहार

1 min
35

बीत गया जो वक्त कभी लौटकर वो ना आएगा

रेत की तरह वो तुम्हारे हाथों से फिसल जाएगा


मौका जो भी मिल जाए करो उसका इस्तेमाल

मंजिल की ओर तेज करो अब तो अपनी चाल


चलते ही चलो लेकर तुम परम शक्ति का सहारा

मिट जाएगा पथ से विघ्नों का घनघोर अंधियारा


छोड़ो आलस अलबेलापन ना करो कोई बहाना

फुर्तीले होकर पाओ अपनी मंजिल का ठिकाना


टूट जाएगी तुम्हारे आगे से विघ्नों की हर दीवार

चारों और नजर आएगी सुख भरी बसन्त बहार!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational