STORYMIRROR

S Girish Kumar

Inspirational

4  

S Girish Kumar

Inspirational

भारत है मेरा देश

भारत है मेरा देश

1 min
39

देश देश मेरा देश भारत है मेरा देश 

नाम सुनकर बोलते है भेश भेश आपका देश। 

जहाँ देखा खुशियाँ ही खुशियाँ 

बनाते हर तरह के त्योहार यहाँ।  


गंगा थी हमारी भाग्य नदी 

अब वही बनगई अब हमारी बकवास नदी।  

हिमालय है सुंदर ही सुंदर

वहाँ बहती है अच्छे अच्छे समुद्र ।


दक्षिण में देखें तो मंदिर ही मंदिर

मगर उत्तर में देखें तो खून ही खून। 

पूर्व में हैं सभी सत्यवती मगर 

पश्चिम में बहुत करते हैं हत्याचारी।


इसी देश में महात्मा गांधी ने जन्म लिया 

इसी देश में सचिन तेंदुलकर ने जन्म लिया। 

इसी देश में ए. आर. रहमान ने जन्म लिया

इसी देश में किरन बेदी ने जन्म लिया। 


मुझे गर्व है कि मेरा  देश भारत है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational